- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मानसून सीजन चल रहा है और इस सीजन में घूमने का मजा दोगुना हो जाता है। ऐसे में आपको भी घूमने का मन हो रहा है तो आपको भी देर नहीं करनी चाहिए और आपको इस बार झीलों की नगरी उदयपुर का दौरा कर लेना चाहिए। तो आज आपको बता रहे है ऐसी ही जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है।
सिटी पैलेस
इस बार आप घूमने के लिए उदयपुर जा सकते है। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक जगह देखने को मिल जाएगी। अगर आप यहां के इतिहास की बात करे तो आप पिछोला झील के तट पर बसे उदयपुर के सिटी पैलेस जा सकते है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा महल परिसर है।
क्या है स्पेशल
अगर आप यहां जाते है तो आपको इस पैलेस में एक से बढ़कर एक गुंबद, मेहराब, मीनारें, मंडप, गलियारे और बगीचे देखने को मिलेंगे। सिटी पैलेस में एक दो नहीं बल्कि 11 अद्भुत महल हैं और सभी एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं। हालांकि कहा जाता है की सभी का निर्माण अलग-अलग राजाओं ने करवाया है।
pc- museumsofindia.org,nayi-umang.in,architecturaldigest.in