- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और वहां ऐसी कई चीजे है जिन्हें देखकर आपका मन कभी नहीं भरेगा। ऐसे में आज आपकों बता रहे है एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन के बारे में। फिलहाल पर्यटकों के लिए इस समय ट्यूलिप गार्डन खोल दिया गया है। ऐसे में पर्यटक यहां आकर 15 लाख ट्यूलिप्स का दीदार कर पाएंगे। डल झील के किनारे स्थित, श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है।
64 प्रजातियों के है फूल
आपकों बता दें की आप भी यहां आ सकते है। वैसे जम्मू कश्मीर में आपकों घूमने को आपकों बहुत कुछ मिल जाएगा, लेकिन पहले आप यहां का दीदार करें। यहां आपकों ट्यूलिप गार्डन में 15 लाख ट्यूलिप के फूलों की 64 प्रजातियां मिल जाएगी। जिन्हें देखने लाखों लोग पहुंचते है।
ओपन एयर कैफेटेरिया बनाया गया है
पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों की सहूलियत के लिए इस बार बाग को और आकर्षित और आरामदायक बनाया गया है। यहां एक ओपन एयर कैफेटेरिया को बगीचे में स्थापित किया गया है, जो आने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण होगा। ऐसे में आप यहां घूमने आ सकते है।