- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी इन सर्दियों के मौसम में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे और आपको भी विटंर वेकेशन का इंतजार है तो फिर आपको भी देर नहीं करनी चाहिए। आपको अपना बैग पैक करना चाहिए और निकल जाना चाहिए इस बार ओडिशा के लिए। ऐसे में आज आपको बताएंगे यहां घूमने की जगहों के बारे में।
अस्तरंग बीच
आप ओडिशा में घूमने जा रहे है तो आपको कोणार्क से 19 किलोमीटर दूर अस्तरंग बीच घूमने जाना चाहिए। यह समुद्र तट अपने सनसेट नजारे के लिए मशहूर है, ऐसे में आप यहां जा सकते है। यहां आपको बड़े ही खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे।
सूर्य मंदिर, कोणार्क
इसके साथ ही आप यहां पर सूर्य मंदिर भी देख सकते है जो कोणार्क में स्थित है। यह यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है। पत्थरों के काले रंग के कारण यूरोपीय नाविकों ने इसे ब्लैक पगोडा नाम दिया। यहां हर साल कोणार्क डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है।
pc- flickr.com, nativeplanet.com, happyeasygo-com