Travel Tips: फरवरी में आप भी जा सकते है इस बार घूमने के लिए इस जगह पर

Shivkishore | Wednesday, 31 Jan 2024 02:30:01 PM
Travel Tips: You can also visit this place in February

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम समाप्त होने की और है, जनवरी का आखिरी दिन है और ऐसे में अब फरवरी शुरू हो जाएगा और इसके साथ ही हल्की गर्मी भी। ऐसे में आप भी इस गर्मी के आने से पहले घूमने जाना चाहते है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए और चले जाना चाहिए इन जगहों पर घूमने के लिए। 

कुफरी
आप घूमने के लिए इस बार फरवरी में कुफरी जा सकते है। ये जगह हिमाचल प्रदेश में स्थित है। यहां आप चाहे तो खुद की गाड़ी से भी आ सकते है या फिर बस से भी यहां पहुंच सकते है। ऐसे में आप यहां आने का प्लॉन बना सकते है। यहां आपको कई चीजे देखने को मिलेगी।

क्या है खास
आप यहां आकर एडवेंचर एंजोय कर सकते है। बर्फबारी का मजा ले सकते है। घुड़सवारी, रोप क्लाइबिंग, जिप लाइन और सेब के बगान देख सकते है। इसके साथ ही आप शिमला भी जा सकत है, जो यहां से कॉफी पास में है।  

pc- holidify-com.translate.goog, weather.com, shimlatourism-co-in

 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.