- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर नवंबर में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए और आपको इस बार घूमने का प्लान ऐसी जगह के लिए बना लेना चाहिए जहां जाकर आप इतिहास को जान सकेंगे। तो फिर आज आपको बता रहे है राजस्थान के इस किले के बारे में जहां आप घूम सकते है।
कुंभलगढ़ किला
आप नवंबर के महीने में इस बार घूमने के लिए जाए तो राजस्थान के कुंभलगढ़ जा सकते है। ये राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के पास में है और एक ऐतिहासिक किला है। ऐसे में आप इस बार घूमने जाने का प्लान यहां का बना सकते है। यहा जाकर आप इतिहास को तो जान ही सकेंगे साथ ही यहां पर राजशाही ठाठ भी देख सकेंगे।
कैसे पहुंचे
आप यहां आना चाहते है तो आप उदयपुर या फिर चित्तौड़गढ़ से भी यहां आ सकते है। बता दें की की शाही कुंभलगढ़ किला देखने में बड़ा ही खास है। मेवाड़ क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ के बाद यह राज्य का दूसरा सबसे बड़ा महत्वपूर्ण फोर्ट है।
pc- amar ujala,zee news, amar ujala