- SHARE
-
इंटरने डेस्क। दिवाली के छह दिन बाद छठ का महापर्व शुरू हो गया है और ऐसे में ये त्योहार बिहार और झारखंड बहुत ज्यादा मनाया जाता है। ऐसे में आप भी इस समय ये त्योहार मनाने के लिए बिहार या झारखंड में है तो आज आपके कुछ सूर्य मंदिरों के बारे में बताएंगे जहां आप दर्शन कर सकते है।
बड़गांव सूर्य मंदिर, नालंदा
बता दें की आप इस त्योहार पर घूमने निकले तो फिर आप नालंदा पहुंच जाए और यहां देश के 12 सूर्यधामों में शामिल नालंदा का बड़गांव सूर्य मंदिर जरूर देखे। ये सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। जहां दूर-दूर से लोग छठ मनाने और इसकी रौनक देखने पहुंचते हैं।
सूर्य मंदिर, गया
इसके साथ ही आप बिहार के गया भी जा सकते है। वैसे भी धार्मिक स्थलों केे लिए गया का बहुत ज्यादा महत्व है। गया में दक्षिणार्क सूर्य मंदिर स्थित है, जहां आम दिनों में तो लोग दर्शन करने पहुंचते ही है लेकिन छठ पूजा में इनकी संख्या दोगुनी नहीं, चौगुनी हो जाती है। ऐसे में आप यहां भी आ सकते है।
pc- herzindagi.com, abp news, biharrajya.com