Travel Tips: आप भी अगस्त में घूमने के लिए जा सकते है परिवार के साथ इन जगहों पर

Shivkishore | Monday, 24 Jul 2023 12:47:08 PM
Travel Tips: You can also visit these places with family in August

इंटरनेट डेस्क। मौसम बारिश का है और उसके साथ साथ गर्मी भी पड़ रही है। ऐसे में आपका मन कुछ ऐसी जगहों पर घूमने जाने का कर रहा होगा जहां आपको गर्मी कम और  बारिश का मजा भी आए और साथ ही हल्की ठंड का अहसास भी हो तो आज आपको बता रहे है ऐसी ही जगहों के बारे में जहां आप घूमने कि लिए जा सकते है और मजे कर सकते है।

नंधौर वन्यजीव अभयारण्य
आप भी इस बार घूमने के लिए टनकपुर में जा सकते है। यहां आप नंधौर वन्यजीव अभयारण्य का भ्रमण कर सकते है। शारदा नदी के पास होने की वजह से ये जगह सैलानियों के लिए बेहद खास है। इस अभयारण्य में आप जीप सफारी का भी आनंद ले सकते है। नंधौर में आपको  पशु पक्षियों की कई प्रजातिया देखने को मिलेगी।

शारदा घाट भी घूम सकते हैं आप 
इसके साथ ही आप घूमने के लिए टनकपुर में शारदा घाट भी जा सकते हैं यह जगह यहां के लोकल लोगों को तो पसंद है ही साथ ही सैलानियों को भी यह जगह खूब पसंद आती है। घाट के किनारे कुछ देर बैठकर आपको हर तरफ नदी का पानी बहता हुआ दिखाई देगा। 

pc- youtube,outlookindia.com,wikipedia.org



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.