- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सर्दियों के इस मौसम में आप भी घूमे का प्लान बना रहे है और आप राजस्थान में रहते है तो इस मौसम में आपको बता रहे है राजस्थान की ही कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां घूमकर आपको मजा आ जाएगा। यहां आप परिवार के लोगों के साथ में भी आ सकते है।
कोठारी और सुराणा हवेली
बता दें की इस बार आप राजस्थान के शेखावाटी को देखने आ सकते है। यहां आपकों घूमने के लिए कई शानदार जगह मिलेगी। अगर आप पुरानी हवेलिया देखना चाहते है तो आप चूरू जा सकते है। ऐसे में आपकों चूरू में कोठारी और सुराणा हवेलियां देखने को मिलेगी। यह हवेली प्रभावशाली और भव्य वास्तुकला के लिए जानी जाती है।
खाटू श्याम जी
इसके साथ ही आप देशभर में फेमस हो चुके खाटूश्याम मंदिर भी आ सकते है। बता दें यह जगह सीकर जिले में स्थित है। यहां बाबा श्याम का मंदिर है और यहां हर वर्ष लाखों की संख्या में दर्शनार्थी पहुंचते है। यहां हर वर्ष फागण के महीने में बाबा श्याम का मेला लगता है। जिसमें देश भर से लोग पहुंचते है।
pc- trodly.com, khaleejtimes.com, bhaktikhabar.com