- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशभर में लोहड़ी का त्योहार आज बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा और ये पर्व मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है। ऐसे में उत्तर भारत में इस त्योहार को प्रमुख रूप से और खासकर पंजाब व हरियाणा में सिख समुदाय के लोग मनाते है। इस पर्व के मौके पर आप भी देश के बड़े गुरुद्वारों में जा सकते है और माथा टेक सकते है।
स्वर्ण मंदिर
इस बार आप लोहड़ी पर्व पर या एक दो दिन में पंजाब के अमृतसर शहर में गुरुद्वारा हरमंदिर साहिब सिंह स्थित है यहां जा सकते है। इस गुरुद्वारे को बचाने के लिए महाराजा रणजीत सिंह ने गुरुद्वारे का ऊपरी हिस्सा सोने से ढक दिया था। इसी कारण इसे स्वर्ण मंदिर भी कहते है।
तख्त श्री दमदमा साहिब, पंजाब
इसके साथ ही आप तख्त श्री दमदमा साहिब भी जा सकते है। गुरुद्वारा सिखों के पांच पवित्रों तख्तों में से एक है। इस स्थान पर गुरु गोबिंद सिंह जी ने तलवंडी साहू से जंग के बाद आराम किया था।
pc- news18,hindustan, punjab.punjabkesari.in