- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपको भी ऐतिहासिक जगहों को देखना का शौक है और आप भी प्लानिंग कर रहे है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है घूमने के लिए एक ऐसी ही जगह जो आपको जरूर पसंद आने वाली है और ये जगह दिल्ली में तो चले आज जान लेते है इन जगहों के बारे में।
लाल किला
आप दिल्ली के प्रसिद्ध किलों में से एक लाल किले को देख सकते है। इस किले का निर्माण लाल बलुआ पत्थर किया गया है। इसी के आधार पर इसका नाम लाल किला रखा गया था। बता दें की मुग्ल राजा शाह जहान ने इसका निर्माण करवाया था। जिसे बनने में 9 साल लगे थे।
सलीमगढ़ किला
इसके साथ ही आप सलीमगढ़ किला भी जा सकते है। इसका निर्माण 1546 का है, जब सूरी राजवंश ने दिल्ली पर शासन किया था। इस किले को बाद में औरंगजेब ने जेल में बदल दिया था, जबकि अंग्रेजों ने 1857 में इसे अपने सेना शिविर में बदल दिया था।
pc- housing, abp news,punjabkesari.in