- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी आज तक कभी केरल की यात्रा पर नहीं गए है और आपका भी मन इन आने वाली छुट्टियों में केरल जाने का हो रहा है तो फिर आप देर नहीं करे और आज ही चले जाए। इसका कारण यह है की इस समय वहां पर ओणम पर्व मनाया जा रहा है और ये पर्व यहां दीवाली होली की तरह होता है। ऐसे में बता रहे है कहा जा सकते है।
पलक्कड़
आप इस बार केरल के पलक्कड जा सकते है। यह जगह जितनी खूबसूरत है उतनी ही आनंद देने वाली भी है। आप यहां अगर इस ओणम पर्व के मौके पर आते है तो आपको यहां बहुत कुछ देखने को मि ल जाएगा। ऐसे में आपकों एक बार इस समय यहां की यात्रा जरूर करनी चाहिए।
क्या देख सकते है
एक तो इस मौके पर यह जगह एकदम शानदार ढंग से सजी हुई दिखेगी। साथ ही आप ‘ओनाथल्लू’ का मजा ले सकते हैं, जो ओणम फेस्टिवल में मध्य और उत्तरी केरल में आयोजित होने वाला बहुत ही मजेदार खेल है। बताते है की यह कुश्ती की तरह होता है। साथ ही आप यहां के व्यंजनों का मजा भी ले सकते है।
pc- naidunia,abp news,abp live