- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और उसके साथ ही अब आप भी आने वाले दिनों में वीेकेंड के दौरान घूमने का प्लॉन बना रहे है तो आप राजस्थान के पुष्कर का ट्यूर बना सकते है। यह जगह बड़ी ही शानदार है। ऐसे में यहां अब पुष्कर मेला भी शुरू होने वाला है तो आपका घूमना भी हो जाएगा और मेला देखना भी हो जाएगा।
पुष्कर मेला कब होगा शुरू
राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पुष्कर में हर साल पवित्र मेले का आयोजन होता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन पुष्कर में ये मेला सजता है। इस साल यह मेला 20 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगा।
पुष्कर मेले की खासियत
इस मेले में लोक संगीत और नृत्य का आयोजन होता है। बता दें की देश के कई फ्यूजन बैंड यहां परफॉर्म करने आते हैं। इसके साथ ही यह सबसे बड़ा पशु व्यापार मेला भी है। इस मेले में कैंपिंग और हॉट एयर बैलून की सवारी का भी आप मजा ले सकते है।
pc- sachkahoon.com, abp news, nativeplanet.com