- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वैसे तो घूमने के लिए आप कई बार केरल जा चुके होंगे। लेकिन आप अगर इस समय केरल की यात्रा करेंगेे तो आपको घूमकर माजा आ जाएगा और इसका कारण यह है की इस समय केरल में ओणम पर्व मनाया जा रहा है जो वहां का सबसे बड़ा त्योहार है। एसे में आप यहा की यात्रा कर सकते है।
ऐलेप्पी
अगर आपको भी केरल में ओणम पर्व के मौके पर जाना है तो आप इस बार ऐलेप्पी जा सकते है। यह बहुत ही खूबसूरत जगह है। ऐलेप्पी में पूरे साल ज्यादातर महीने पर्यटकों का जमवाड़ा रहता है। ऐसे में ओणम के दौरान ये शहर भी दुल्हन की तरह नजर आता है।
क्या होता है खास
अगर आप इस मौके पर केरल आते है तो ऐलेप्पी के बैकवॉटर्स में घूमते हुए खूबसूरत जगहों को देख सकते है। साथ ही आप यहां की लोकल डिशेज़ का आनंद ले सकते है। इस मौके पर आप पुन्नामदा झील में होने वाले स्नेक बोट रेस को देखने के का मजा भी उठा सकते है।
pc- keralatourism.org,southtourism-in.translate.goog,ekeralatourism-net