Travel Tips: बच्चों को ले जाए आप भी देश के इन फेमस पार्क में, आ जाएगा घूम के मजा

Shivkishore | Thursday, 13 Apr 2023 01:04:37 PM
Travel Tips: You can also take children to the famous parks of the country, they will enjoy roaming

इंटरनेट डेस्क। एक महीने बाद स्कूलों में गर्मी की छुट्टी आ जाएगी और उसके साथ ही आप बच्चों को लेकर कही ना कही घूमने के लिए निकल जाएंगे। ऐसे में बच्चों के साथ अगर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत में कुछ ऐसे पार्क है जहां आप उन्हें ले जा सकते है।

एडवेंचर आइलैंड, दिल्ली
आप अगर दिल्ली में रहते है और आपकों अपने बच्चों को घूमाने के लिए लेकर जाना है तो आपकों बच्चों के साथ एडवेंचर आइलैंड घूमने जाना चाहिए। अगर आपके फैमिली-फ्रेंड्स और उनके बच्चे भी साथ जा रहे है तो फिर तो कहना ही क्या है। आन उनके साथ यहां मस्ती कर सकते है और आनंद ले सकते है।

फन वैली, देहरादून
इसके साथ ही आप देहरादून जा रहे है तो आपकों यहां अपने बच्चों के साथ फन वैली जाना चाहिए। यहा आपके बच्चे मस्ती कर सकते हैं। यहां कई फैसिलिटीज आपकों मिल जाती है। जिसके बाद आपके बच्चों का यहा से जाने का मन नहीं करेगा। 
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.