- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी देश दुनिया घूम चुके है और आप भी वाइल्ड लाइफ को पसंद कर करते है तो आपको भारत में कई ऐसे टाइगर रिजर्व्स मिूल जाएंगे जहां आप घूम सकते है और उनका दीदार बड़े ही पास से कर सकते है। ऐसे में आज आपको बता रहे है आप कहा जा सकते है।
रणथंभौर, राजस्थान
अगर आप भारत के सबसे बड़े बाघ अभयारण्यों में जाना चाहते है तो राजस्थान के रणथंभौर आ सकते है। इस जगह को भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग जानते है। यहा बाघों की एक बड़ी आबादी है और इसका क्षेत्रफल 1.134 वर्ग किमी है। यहा बंगाल के बाघ आपको ज्यादा देखने को मिलेंगे।
कैसे पहुंचे
यहां के लिए आपकों किसी भी बड़े रेलवे स्टेशन से ट्रेन मिल जाएगी जो आपको सवाई माधोपुर छोड़ेगी और यहीं से आपको इस अभयारण्य में जाने के लिए गाइट मिल जाएंगे जो आपको आराम से घुमाएंगे।
pc- peopleplaces.in,tutorialspoint.com,viator.com