- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मार्च का महीना शुरू हो चुका है और इसके साथ ही बच्चों के एग्जाम भी खत्म होने वाले है। ऐसे में घूमने जाने का प्लान आपका भी बन गया होगा और नहीं बना है तो आप भी प्लान बना सकते है। ऐसे में आज हम आपकों बताने जा रहे है की आप अपने परिवार के साथ कहा जा सकते है।
चेरापूंजी
आप चाहे तो परिवार के साथ चेरापूंजी जा सकते है। चेरापूंजी मेघालय राज्य के पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित है। यहां दुनियां की सबसे ज्यादा बारिश होती है। अगर आप इस जगह पर घूमने का मन बना रहे हैं तो नोहकलिकाई वाटरफॉल को देखना न भूलें। ऐसे में आपकों यहां एक बार जरूर जाना चाहिए।
मुन्नार
इसके बाद आप घूमने के लिए मुन्नार भी जा सकते है। यह केरल के इडुक्की जिले में स्थित एक खूबसरूत जगह है। मुन्नार हरे भरे पहाड़ों और चाय के सुंदर बागानों से घिरा हुआ है। यहां घूमने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते है। मुन्नार के आसपास भी ऐसे कई खूबसूरत डेस्टिनेशन हैं, जहां आप जा सकते है।