- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। घूमने के लिहाज से मानसून का सीजन हर किसी को पसंद आता है, अगर आप भी इस सीजन में घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो फिर आपको भी बिना देर किए इस बार घूमने के लिए चले जाना चाहिए तमिलनाडु जहां आपको बहुत कुछ देखने को तो मिलेगा ही साथ ही आपको मजा भी आ जाएगा।
ऊटी, तमिलनाडु
आप भी इस अगस्त के महीने में आने वाली छुट्टियों में कुछ और दिनों की छुट्टी लेकर घूमने के लिए तमिलनाडु का प्लान बना सकते है। आप यहा नीलगिरि की पहाड़ियों में बसे ऊटी शहर में घमने जा सकते है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको खूब पसंद आएगी। इस जगह देश विदेश के हजारों पर्यटक अगस्त के महीने में घूमने के लिए आते हैं।
देख सकते है खूबसूरत नजारे
अगर आप यहां घूमने के लिए आते है है तो आप नीलगिरि पर्वत रेलवे, ऊटी झील, डोड्डाबेट्टा चोटी, मुरुगन मंदिर, प्यकारा जलप्रपात, बॉटनिकल गार्डन घूमने के लिए जा सकते है। इसके साथ ही आपको यहां प्रकृति के खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे।
pc- tripoto.com,youngisthan.in,thenationalnews-com