- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है और आप भी ऑफिस से कुछ दिनों की छुट्टिया ले लेते है तो आपको एक लॉन्ग वीकेंड घूमने के लिए मिल जाएगा। ऐसे में आप परिवार के साथ घूमने के लिए राजस्थान का ट्यूर बना सकते है। अगर आप आ रहे है तो फिर आप जैसलमेर घूमने जा सकते है।
जैसलमेर किला
वैसे यहां देखने को आपको बहुत कुछ मिल जाएगा, लेकिन यहा की जो सबसे ऐतिहासिक चीज है वो है यहां का सोनार किला। जिसे देखने के लिए देश और विदेश से सैलानी आते है। ऐसे में आप भी इस बार यहां का मशहूर किला देख सकते है। इसके साथ ही यहा पर आप भारत पाक बॉर्डर को भी पास से देख सकते है।
क्या है खास
वैसे सोनार किले के नाम से मशहूर जैसलमेर किला राजस्थान का दूसरा सबसे पुराना किला है। इसका नाम दुनिया के सबसे बड़े किलों में आता है और किले का निर्माण बलुआ पत्थरों से कराया गया है। शाम के समय इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते है। साथ ही लाइट में ये सोने की तरह चमकने लगता है।
pc- .kingrajput.com,adotrip.com,gyanimaster.com