Travel Tips: जा सकते है आप भी इस बार घूमने के लिए इन देशों में, खूबसूरती देख हो जाएंगे खुश

Shivkishore | Saturday, 29 Jul 2023 02:56:07 PM
Travel Tips: You can also go to visit these countries this time, you will be happy to see the beauty

इंटरनेट डेस्क। आपने देश विदेश में कई जगहों की यात्राए की होगी लेकिन कई बार आपके मन में ऐसी जगहाें  की इच्छा रह जाती है जहां आप जाना चाहते है। ऐसे में अगर आपका भी मन ऐसा ही है तो आपको इस बार घूमने के लिए चला जाना चाहिए विदेश में इन जगहों पर। 
मॉरीशस 
आप भी इस बार विदेश में घूमने के लिए खूबसूरत देशों की लिस्ट में शुमार मॉरीशस चले जाए। यहां आपको हरियाली, झील, समुद्र के सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे। साथ ही आपको यहां पर 70 प्रतिशत आबादी भारतीयों की मिलेगी। ऐसे में आप यहां घूमने आ सकते है।

कनाडा 
इसके अलाव आप घूमने के लिए कनाडा भी जा सकते है। यह जगह काफी सुदंर है और घूमने के लिहाज से अच्छी भी है। आपको बता दें की कनाडा भारतीयों की पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां का इतिहास और संस्कृति आपको जरूर पसंद आएगी।

pc- holidayrider.com,jagran,navbharat



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.