Travel Tips: वीकेंड में आप भी जा सकते है घूमने के लिए इस शानदार जगह पर

Shivkishore | Tuesday, 14 Nov 2023 01:39:29 PM
Travel Tips: You can also go to this wonderful place during the weekend.

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है और दिवाली का त्योहार समाप्त हो चुका है। इसके साथ ही अब आप भी कोई वीकेंड देखकर अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए। ऐसा इसलिए की सर्दियों में घूमने का मजा ही अलग होता है। ऐसे में आप भी जा सकते है।  

डलहौजी
जी हां आप अगर वीकेंड में घूमने जाने की सोच रहे है तो आप डलहौजी जा सकते है। यह जगह हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह समुद्र तल से 2,700 मीटर की ऊंचाई पर बसा है, ऐसे में आप इस जगह को देख खुश हो जाएंगे। 

क्या है खास
आप डलहौजी आ रहे है तो आपको चारों तरफ धौलाधार पहाड़ियों की रेंज देखने को मिलेगी। डलहौजी हिमाचल की पांच पहाड़ियों पर बना एक हिल स्टेशन है। ये पांचों पहाड़ियां काथलॉग, पोर्टएन, तेहरा, बाकरोता और बालून है। ऐसे में आप यहां आकर खुश हो जाएंगे। 

pc- navbharat, news18, eenaworld-com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.