Travel Tips: दोस्तों के साथ जा सकते है आप भी घूमने के लिए इस बार विदेश में इस जगह

Shivkishore | Tuesday, 26 Sep 2023 03:14:50 PM
Travel Tips: You can also go to this place abroad this time with friends.

इंटरनेट डेस्क। दोस्तों के साथ में घूमे हुए बहुत समय निकल गया है और आप भी चाहते है की दोस्तों के साथ में एक ट्रिप बाहर की हो जाए तो आप इस बार घूमने के लिए जा सकते है विदेश में और वो भी ऐसी जगह पर जहां जाकर आपको मजा आ जाएगा और वो है दुबई। ऐसे में आप भी बना ले इस बा दुबई का प्लान।

स्की दुबई
आप दुबई जा रहे है तो आप यहां स्की दुबई जा सकते है। यह शहर की बेहद शानदार जगहों में से एक है। आप दुबई जैसे गर्म शहर में होते हुए भी इस जगह आकर सर्द मौसम का मजा ले सकते हैं। एमिरेट्स मॉल में बने स्की दुबई का तापमान माइनस 2 डिग्री रखा जाता है। यहां आप बिना गर्म कपड़ों के सेकेंड्स भर भी रह सकते है।

3डी ब्लैकलाइट मिनीगोल्फ
इसके साथ ही आप दोस्तों के साथ यहां आकर 3डी ब्लैकलाइट मिनीगोल्फ जा सकते है। यहां आप कई एक्टिविटीज कर सकते है और आप एन्जॉय कर सकते हैं। ये एक्सपीरियंस भी आपके लिए काफी अलग और मजेदार होगा। 

pc- eberhardt-travel.de,klook.com,jureursicphotography.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.