Travel Tips: आप भी जा सकते है घूमने के लिए इस हिल स्टेशन पर

Shivkishore | Tuesday, 17 Oct 2023 01:41:56 PM
Travel Tips: You can also go to this hill station to visit.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का नाम सुनते ही आपके मन में भी घूमने का मन बन जाता है, ऐसे में आप भी घूमने के लिए उन जगहों को ढूंढते है जहां हर कोई जाना चाहता है। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो फिर आज आपको बता रहे है राजस्थान के उस हिल स्टेशन के बारे में जहां आप जा सकते है। 

माउंट आबू
राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू लोगांे की पहली पसंद है। ये ऐसी जगह पर है जहां लोग घूमने जाते है और एंजोय करते है, ऐसा इसलिए की यहां एक से बढ़कर  एक जगह देखने को मिलती है। वैसे बता दें की यह राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर पर है। ऐसे में यहां दोनों ही राज्यों के खूब लोग पहुंचते है। 

जा सकते है आप
बता दें की आप अगर अपनी छुट्टियां बिताने के लिए जयपुर, उदयपुर टूर पर हैं तो कुछ दूरी पर स्थित राजस्थान के इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर जा सकते है। यहां आप अपना वीकेंड स्पेंड कर सकते है। बता दें की माउंट आबू को राजस्थान का शिमला भी कहते हैं।

pc- wikipedia.org, indai.com,tripoto.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.