- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना चल रहा है और इसके समाप्त होने में अब गिनती के दिन बचे है। ऐसे में आप भी अगर इस सुहाने से मौसम में घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो फिर आज आपको बता रहे की आप कहा जा सकते है। वैसे इस मौसम में घूमने का मजा दोगुना हो जाता है। ऐसे में आप जा सकते है वृंदावन।
इस्कॉन मंदिर
आप अगर इस मौसम में घूमने के लिए वृंदावन जा रहे है तो फिर आप जा सकते है इस्कॉन मंदिर। यह जगह आपको जरूर पसंद आएगी। वृंदावन का इस्कॉन मंदिर भी बेहद फेमस है। इस मंदिर को कृष्ण बलराम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में आप यहां आ सकते है।
निधिवन मंदिर
इसके साथ ही आप जा सकते है निधिवन मंदिर जो भारत के सबसे रहस्यमयी मंदिरों में से एक है। बता दें की यहां शाम की आरती के बाद लोग और पुजारी चले जाते हैं। मान्यता है की यहां अभी भी रोजाना रात को श्रीकृष्ण अपनी गोपियों के साथ रास लीला करने आते हैं।
pc- panditanupamsharma.com, navbharat,mathuravrindavantourism.co.