- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी परिवार के साथ इस बार अगस्त के महीने में कही और घूमने जाने का प्लान कर रह है तो फिर आपको इस बार घूमने के लिए मध्यप्रदेश को चुनना चाहिए। ये ऐसी जगह है जहां आप घूमने के साथ साथ ऐसी जगहों को देख सकते है जो आपने कभी नहीं देखी होगी। ऐसे में आपको इस बार यहां जाना चाहिए।
रातापानी वाइल्डलाइफ सेंचुरी
इस बार आप मध्य प्रदेश में घूमने जाए तो आप रायसेन जिले में स्थित विंध्य रेंज के रातापानी वाइल्डलाइफ सेंचुरी जरूर जाए। यह मध्य प्रदेश का एक और छिपा हुआ रत्न है। इस जगह को देखने के लिए आप यहां आ सकते है। यहा आपको रॉयल बंगाल टाइगर, तेंदुए और लकड़बग्घा सहित कई जानवर देखने को मिलेंगे।
असीरगढ़ किला
इसके साथ ही आप चाहे तो इसी यात्रा में आप सतपुड़ा रेंज भी जा सकते है। यहां की हरी-भरी पहाड़ियों के बीच मौजूद असीरगढ़ किला मध्य प्रदेश की खूबसूरत जगहों में से एक है। जानकारी के अनुसार 15वीं शताब्दी का यह किला सम्राट असी अहीर द्वारा बनवाया गया था।
pc- outlookindia.com,theindia.co.in,khabarlahariya.org