Travel Tips: न्यू इयर सलेब्रेशन के लिए आप भी जा सकते है विदेश में इन जगहों पर

Shivkishore | Saturday, 16 Dec 2023 01:10:07 PM
Travel Tips: You can also go to these places abroad for New Year celebration

इंटरनेट डेस्क। नया साल आने वाला है और पुराना साल समाप्त होने में अब मात्र 15 दिन का समय बचा है। ऐसे में आप भी नए साल का जश्न मनाना चाहते है और आपकी इच्छा है की आप विदेश में नए साल का स्वागत करें तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए और कर लेनी चाहिए इस जश्न की तैयारी। ऐसे में आज हम बता रहे है की आप कहा जा सकते है। 

पेरिस 
इस बार आप नए साल के स्वागत के लिए पेरिस जा सकते है। यह इतना प्यारा शहर है की हर कोई यहां जाना चाहता है। यहां के शानदार और एंटीक म्यूजियम, यहां की खूबसूरती, देखने लायक है। यहां एफिल टॉवर के आगे तस्वीर खिंचवा कर लोग काफी यूनीक महसूस करते हैं। आप यहां पर शानदार नया साल मना सकते हैं।

हवाना (क्यूबा)
इसके साथ ही आप क्यूबा भी जा सकते है। यह बेहद खूबसूरत शहर है, हवाना को दुनिया भर में इसकी शानदार नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है। यहां स्पेन की औपनिवेशिक कला के कई नजारे आपको देखने को मिल सकते हैं। 

pc- indiatimes.com, stock.adobe.com, ricksteves.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.