- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी उत्तराखंड की यात्रा पर गए है और आपने वहां के मिनी मालदीव को नहीं देखा तो फिर आपने क्या देखा है। ऐसे में आप भी इस बार की यात्रा में देर नहीं करें और चले जाए उत्तराखंड के मिनी मालदीव और मजे ले अपनी इस यात्रा का। हम ऐसा इसलिए कह रहे है की उत्तराखंड में यह जगह हूंबहु मालदीव जैसी ही है जो टिहरी बांध पर बसा हुआ है।
पानी में तैरते है स्वीट हाउस
जानकारी के अनुसार इस फ्लोटिंग हाउस को ठीक मालदीव में पानी के बीच में स्वीट हाउस की तरह ही निर्माण किया गया है। ये जगह इतनी ही खूबसूरत है जितनी मालदीव है। इसके आगे आपको मालदीव की खूबसूरती भी फीके लगने लगेगी। ऐसे में आप यहां आ सकते है।
वाटर एक्टिविटी कर सकते है
यहां पर आकर आप वाटर एक्टिविटी भी कर सकते है। जैसे स्पेशल बोटिंग, पैरासेलिंग, जेट स्काइंग। इसके साथ ही आपको यहां नेचर की खूबसूरती भी देखने को मिलेगी। आप यहां हवाई मार्ग, रेल मार्ग या सड़क मार्ग से भी पहुंच सकते हैं।
pc- pickyourtrail.com,reporter17.com,zee news