Travel Tips: दोस्तों के साथ आप भी जा सकते है इस शार्ट ट्रिप पर, बना ले अभी प्लान

Shivkishore | Saturday, 03 Jun 2023 02:14:36 PM
Travel Tips: You can also go on this short trip with friends, make plans now

इंटरेनट डेस्क। आप भी दोस्तों के साथ अगर कोई शार्ट ट्रिप प्लान कर रहे है तो आपको भी देर नहीं करनी चाहिए। इसके लिए आपको अपना बैग तैयार करना चाहिए और निकल जाना चाहिए घूमने के लिए। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है ऐसी ही जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है। 

कनाताल, उत्तराखंड
उत्तराखंड वैसे हर किसी की पसंद की जगह है, कनाताल हिल स्टेशन यहां प्राकृतिक तौर पर काफी खूबसूरत है। यहा आने पर आपको शांति का अहसास होगा। गर्मी के दिनों में आप भी अगर ऐसी ही जगह की तलाश मे है तो आपको भी आने में देर नहीं करनी चाहिए।  ट्रेकिंग के अलावा आप कई दूसरे एडवेंचर एक्टिविटीज भी यहां कर सकते है।

मलाणा, हिमाचल
इसके अलावा आप अगर आगे घूमने जाना चाहते है तो आप हिमाचल के मलाणा जा सकते है। ज्यादातर लोग हिमाचल के हिल स्टेशन पर अपनी छुट्टियां बिताने आते है। गर्मी में आपको भी अगर ठंडक का अहसास करना है तो आप इस मौसम यहां आ सकते है। शॉर्ट ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो यहां का मलाणा सबसे अच्छा है।

pc- navbharat, india.com
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.