Travel Tips: इन सर्दियों में आप भी ले सकते है समुद्र तट पर घूमने का आनंद, तो फिर करले प्लानिंग

Shivkishore | Wednesday, 13 Dec 2023 01:23:51 PM
Travel Tips: You can also enjoy visiting the beach this winter, so plan ahead.

इंटरनेट डेस्क। आपको भी घूमने जाना है और परिवार के साथ जाने की प्लानिंग कर रहे है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए और निकल जाना चाहिए। ऐसे में आपको बता रहे आज ऐसी जगहों के बारे में जहां आप समुद्र का मजा भी ले सकते है और साथ ही साथ कई मंदिरों और एतिहासिक जगहों को देख सकते है। 

चंद्रभागा बीच
आप इस बार ओडिशा जा सकते है और इसके साथ ही आप यहां कोणार्क में इस समुद्र तट पर जा सकते है। इसका नाम  चंद्रभागाबीच है। यहां पर्यटकों की भीड़ सूर्याेदय देखने के लिए जुटती है। कहते हैं श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब ने कुष्ठ रोग में मुक्ति के लिए यहीं पर सूर्य की उपासना की थी। 

कोणार्क म्यूजियम
इसके साथ ही आप यहां कोणार्क म्यूजियम भी देखने को आ सकते है। यहां आप कई मूर्तियों और दूसरी सभ्यताओं के अवशेष देख सकते है। साथ ही आप उनके बारे में जानकारी भी जुटा सकते है। 

pc- trawell.in, gosahin.com, tripinvites.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.