- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी गोवा घूमने गए है और आप भी चाहते है की समुद्र किनारों की मौज मस्ती के बाद आप यहां ट्रेकिंग भी करें तो आज आपको बता रहे है उन जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है और ट्रेकिंग का आनंद ले सकते है। ऐसे में जान ले आज आप भी उन जगहों को।
पाली झरना ट्रेक
आप इस यात्रा में घूमने के बाद पाली झरना ट्रेक जा सकते है। यह गोवा में वॉटरफॉल ट्रेकिंग का एक और बेहतरीन विकल्प है। मानसून के दौरान यहां का मजा कुछ अलग ही हो जाता है। यह जगह गोवा के सबसे घने जंगलों में से भी एक है।
हिवरम ट्रेक
इसके साथ ही आप हिवरम फॉल्स जा सकते है। यह गोवा के सबसे कम एक्स्प्लोर किए गए जगहों में से एक है। आपको बता दें की आपको यहां खड़ी ढलानों से होकर गुजरना पड़ेगा। जिससे आपको ट्रेकिंग का एक अलग अनुभव होगा।
pc- curlytales.com,365hops.com, govardhantimes.in