Travel Tips: इस हिल स्टेशन पर ले सकते है आप भी सर्दियों में घूमने के मजे

Shivkishore | Monday, 06 Nov 2023 01:07:36 PM
Travel Tips: You can also enjoy traveling to this hill station in winter.

इंटरनेट डेस्क। आप भी प्रकृति प्रेमी है और आपको भी घूमने के लिए जाना है और आप भी अच्छी सी जगह की तलाश में है तो फिर आप भी इस बार घूमने का प्लॉन बना सकते है वायनाड का। ये जगह इस मौसम में घूमने के लिए एकदम बेस्ट है। ऐसे में आपको देर नहीं करनी चाहिए और निकल जाना चाहिए घूमने के लिए।

वायनाड 
प्रकृति के मनमोहक नजारों के लिए यह जगह जानी जाती है। बता दें की यह जगह साउथ इंडियन राज्य केरल में है। ऐसे में वायनाड हिल स्टेशन सर्दियों का आनंद लेने के लिए गजब की जगह है। आप यहा जाएंगे तो वायनाड की खूबसूरत और मनमोहक दृश्य देख खुश हो जाएंगे। 

क्या है खास
आप यहां जाएंगे तो आपको एकदम शांति मिलेगी साथ ही आप सुकून महसूस कर सकेंगे। इस शहर में वह हर चीज है, जिसकी उम्मीद लोग छुट्टियां मनाते वक्त करते हैं। यहां का खाना, कल्चर और प्राकृतिक जगहें आपके दिल में बस जाएगी।

pc- tv9 bharatvarsh, amar ujlala, swantours.wordpress.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.