- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। मानसून की शुरूआत कुछ ही दिन में होने वाली है और उसके साथ ही अब मौसम और भी खूबसूरत होने वाला है। ऐसे में आपका मन भी इस मौसम में घूमने जाने का हो रहा है और आप भी सोच रहे है की कहा जाया जा सकता है तो आपको देर नहीं करनी चाहिए और चले जाना चाहिए इस हिल स्टेशन पर।
लैंसडाउन
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में यह जगह स्थित है और 1700 मीटर की ऊंचाई पर है। यहां पहुंचने के बाद तो आप खुद भी खुश हो जाएंगे। यह जगह पेड़ों से घिरी हुई है, आप यहां चाहे गर्मी में जाएं या फिर सर्दियों में हर समय ये जगह घूमने लायक रहती है।
क्या देख सकते है
यहां देखने के लिए आपको ज्वालपदेवी और दुर्गादेवी मंदिर मिलेंगे। यहां पर आप नेशनल पार्क जा सकते है। साथ ही जंगल सफारी का आंनद भी ले सकते है। यहां आसानी से बाघ, सांभर, बार्किंग हिरण, हॉग हिरण और साही जैसे जानवर आपको देखरने को मिलेंगें।
pc- abp news, tv 9 bharatvarsh,navbharat