- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वैसे तो घूमने के लिए पूरी दुनियां पड़ी है और उसके साथ ही आपको एक से बढ़कर एक जगह घूमनेे के लिए भी मिल जाएगी। लेकिन आप ने अगर राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू को नहीं देखा तो फिर आपने कुछ नहीं देखा है। ऐसे में आपको एक बार जरूर से माउंट आबू घूमने के लिए आना चाहिए।
माउंट आबू
बता दें की माउंट आबू का नाम बहुत ज्यादा फेमस है और इसका कारण है की यह राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन है। यहा इस मौसम में घूमना बड़ा ही शानदार रहता है। ऐसे में आपको सर्दी के मौसम में यहा घूमने का एक बार जरूर विचार करना चाहिए।
क्या है खास
राजस्थाना का माउंट आबू बहुत ही पॉपुलर हिल स्टेशन है। माउंट आबू, अरावली रेंज में एक पठार पर स्थित है और चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है और बादल ऐसे की आपके सिर पर मंडरा रहे होते है। ऐसे में आपको यहां देखने को भी बहुत कुछ मिलेगा।
pc- amar ujala, grihshobha,traveltriangle-com