- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का सीजन है और साथ में दिसंबर का महीना है। ऐसे में लोग घूमने के लिए शिमला, मसूरी जैसी जगह पर जाते है। लेकिन आप इस बार यहां ना जाकर राजस्थान में घूमने का प्लान बनाए। इस प्रदेश में घूमने के लिए आपको एक से बढ़कर एक जगह मिल जाएगी।
सालासर बालाजी मंदिर
आप राजस्थान के सीकर, चूरू या फिर नागौर में घूमने आ रहे है तो आप यहां से सालासर बालाजी मंदिर भी आ सकते है। यह मंदिर बहुत प्रसिद्ध है। यहा हनमुान जी का हर साल चैत्र और आश्विन पूर्णिमा पर मेला लगता है। सालासर बालाजी को सालासर धाम के नाम से जाना जाता है। बता दें की यहां देश के कई राज्यों से लोग आते है।
ताल छप्पर सेंचुरी
इसके साथ ही घूमने के लिए यहा पर ताल छप्पर सेंचुरी भी जा सकते है। यह घूमने के लिए अच्छी जगह है। आपकों यहां जाने के लिए चूरू के सुजानगढ़ तहसील तक पहुंचना होगा। यहां आपकों काले हिरण देखने को मिलेंगे।
pc- rajras.in, haryanaekhabar.com,holidayrider.com