- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप दिल्ली में रहते या फिर आप यहां आए है और आप चाहते है की एक दो दिन में कुछ ऐसी चीजों को देखा जाए जो अच्छी भी हो और ऐतिहासिक भी हो तो आपको आज बता रहे है उन जगहों के बारे में जहां आपको यह दोनों चीजे एक साथ मिल जाएगी और आप आराम से घूम भी सकेंगे।
पुराना किला
आप दिल्ली की यात्रा में यहा के सबसे पुराने किलों में से एक, जिसे पुराना किला भी की जाता है वहां जा सकते है। दूसरे मुगल सम्राट हुमायूं और सुरीद सुल्तान शेर शाह सूरी ने इसे बनवाया था।
सिरी फॉर्ट
इसके साथ ही आप सिरी फॉर्ट भी जा सकते है। दिल्ली सल्तनत के खलजी राजवंश के दूसरे शासक अलाउद्दीन खलजी के शासन के दौरान शहर को मंगोलों से बचाने के लिए यह किला बनवाया गया था।
pc- gaonconnection.com,navbharat,ghumakkar.com