Travel Tips: ऋषिकेश में इन जगहों पर घूमकर आपका मन भी हो जाएगा खुश, जरूर करें यहां की यात्रा

Shivkishore | Saturday, 17 Jun 2023 12:46:23 PM
Travel Tips: Visiting these places in Rishikesh will make your mind happy, definitely visit here

इंटरनेट डेस्क। आप भी इस बार घूमने के लिए किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे है जो एकदम शांत हो और आप वहां रहे तो आपको वहां घूमकर अच्छा भी लगे। तो आज आपको बता रहे है ऐसी ही जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है और घूमकर आ सकते है और वो जगह है उत्तराखंड का ऋषिकेश ।

घूमने के लिए जगह 
आप ऋषिकेश में घूमने के लिए जा रहे है तो आपको यहां इतनी जगह मिल जाएगी की आप खुद भी खुश हो जाएंगे। यहां आप ऋषिकुंड जा सकते हैं, बीटल्स आश्रम, कौडियाला जा  सकते है। इसके साथ ही आप बीचेस घूमना चाहते हैं, तो यहां शिवपुरी बीच है गोवा बीच है, जहां आप अपना दिन स्पेंड कर सकते हैं। यहां आप रिवर राफ्टिंग का भी मजा ले सकते है।

कैसे पहुंचे ऋषिकेश
ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य में स्थित है और कई बड़े शहरों के सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से जुड़ा है। यहां आने के लिए आपको हवाई, रेल और बस तीनों की सुविधा मिल जाएगी। 

pc- travelbeautifulindia.com, punjabkesari.in,shamspeak.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.