- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपका मन इस बार हिल स्टेशन को छोड़ और कही घूमने का हो रहा है तो आपकों बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके लिए ऐसी जगह बता रहे है घूमने के लिए जहा जाकर आप खुश हो जाएंगे। जी हां अबकी बार की यात्रा आप गुजरात की करें और उसमें भी गांधी नगर को चुने। यहां आपकों बहुत कुछ देखने को मिल जाएगा।
अक्षरधाम मंदिर
आपकों इस यात्रा की शुरूआत गांधी नगर के मशहूर अक्षरधाम मंदिर से करनी चाहिए। 1992 में बने इस मंदिर को खूबसूरत नक्काशी और शानदार वास्तुकला के लिए जाना जाता है। आपकों बता दें की यह मंदिर भगवान स्वामी नारायण को समर्पित है। ऐसे में आपकों यहां की खूबसूरती देखने और भगवान के दर्शन के लिए जरूर जाना चाहिए।
अडालज स्टेपवेल
इसके साथ ही गांधी नगर में अडालज स्टेपवेल भी जा सकते है। जानकारी के अनुसार 1498 में इसका निर्माण पानी की समस्या को दूर करने के लिए किया गया था। इसके आप बावड़ी भी कह सकते है। ये सोलंकी शैली की शानदार वास्तुकला के लिए मशहूर है। पांच मंजिला गहरी इस बावड़ी में नीचे जाने के लिए सीढ़ियां बनी हैं।