- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बच्चों के स्कूलों में एग्जाम चल रहे है। एग्जाम खत्म होने के बाद कई लोग बाहर घूमने का प्रोग्राम बनाते है और ऐसी जगह की तलाश करते है जहां गर्मी कम हो और घूमने का मजा भी आ जाए। ऐसे में आज हम आपकों बता रहे है की आप घमने के लिए इस बार गर्मियों में कहा जा सकते है।
शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी गर्मियों में घूमने के लिए सबसे बढ़िया जगह है। यह भारत का फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन्स है। यहां सर्दी और गर्मी में लाखों की संख्या में लोग पहुंचते है। ऐसे में आप इस बार की वैकेंशंस में शिमला जा सकते है। कुफरी मॉल रोड, जाखू मंदिर, क्राइस्ट चर्च आप यहां देख सकते है।
नैनीताल
इसके साथ ही आप चाहे तो गर्मियों में घूमने के लिए उत्तराखंड के नैनीताल को भी चुन सकते है। गर्मी में नैनीताल का नजारा आपकों जरूर पसंद आएगा। यहां आप नैनी झील, मॉल रोड, स्नो व्यू प्वाइंट और बॉटनिकल गार्डन जा सकते है और घूमन सकते है। इसका आपका खर्चा भी कम ही आएगा।