Travel Tips: रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर करें इन स्थानों की यात्रा, यादगार बन जाएगा टूर

Hanuman | Sunday, 18 Aug 2024 10:17:52 AM
Travel Tips: Visit these places on the occasion of Raksha Bandhan festival, the tour will become memorable

इंटरनेट डेस्क। बहुत से लोगों का रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर अपने परिवार के साथ कही पर घूमने का प्लान है। अगर आपका भी इस भी प्रकार का प्लान है तो आज हम आपको राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास ही स्थित कुछ पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जहां पर आप अपने परिवार के साथ इस रक्षाबंधन के त्योहार को यादगार बना सकते हैं। आप इस मौके पर उत्तराखंड जा सकते हैं।

इस राज्य में अभी आपको करीब से प्रकृति की खूबसूरतती का दीदार करने का मौका मिलेगा। इस राज्य में आपको वैली ऑफ फ्लॉवर्स, चोपता-तुंगनाथ, चार धाम यात्रा, मुक्तेश्वर, चकराता, औली आदि स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा।

हीं आप हिमाचल प्रदेश की भी यात्रा कर सकते हैं। इस राज्य में आपको  डलहौजी, अंडरेट्टा, लेह-लद्दाख, मैकलोडगंज, स्पीतिवैली, सेथन वैली, खज्जियार आदि खूबसूरत स्थानों पर भ्रमण करने का मौका मिलेगा। आप अभी इन स्थानों के लिए घूमने का प्लान बना लें।

PC: holidayrider
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.