- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगस्त की छुट्टियों में घूमने जाने का प्लान बना रहे है और आपका मन भी है की किसी अच्छी सी जगह पर घूमा जाए तो फिर आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है। ऐसे में आप इस बार जा सकते है उत्तराखंड के अल्मोड़ा। यहां आप आस पास कई अच्छी जगहों को देख सकते है।
कटारमल सूर्य मंदिर
इस यात्रा में आप अल्मोड़ा के कटारमल सूर्य मंदिर जा सकते है। अल्मोड़ा का यह दूसरा सबसे फेमस टेम्पल माना जाता है। बताया जाता है की इस मंदिर का निर्माण 800 साल पहले कत्युरी राजाओं ने करवाया था। बता दें की कटारमल मंदिर मुख्य रूप से सूर्य देव को समर्पित है।
डीयर पार्क
यहीं से आप प्रकृति का आनंद लेते हुए आगे बढ़ेंगे और आप नेचर लवर्स है तो फिर अल्मोड़ा के डीयर पार्क की सैर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। हिरणों के लिए मशहूर इस पार्क में आप कई हिमालयन पशु-पक्षियों का दीदार कर सकते हैं।
pc- wikipedia.org, zee news,justdial.com