Travel Tips: मानसून में इन पार्कों की करें सैर, यादगार बन जाएगा टूर

Hanuman | Wednesday, 10 Jul 2024 03:02:57 PM
Travel Tips: Visit these parks during monsoon, the tour will become memorable

इंटरनेट डेस्क। मानसून का मौसम घूमने के हिसाब से बहुत ही शानदार रहता है। देश में कई नेशनल पार्क ऐसे हैं, जिनमें बारिश के मौसम में घूमने के अलग ही मजे हैं।  आज हम आपको दो नेशनल पार्क के बारे में जानकारी देनेे ज रहे हैं, जिनमें आप मानूसन के मौसम में अपने परिवार के साथ घूमने का मजा ले सकते हैं। 

कर्नाटक अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है। इस राज्य में काबिनी नेशनल पार्क जो साउथ इंडिया का बहुत ही खूबसूरत नेशनल पार्क है। चारों ओर फैली हरियाली और शांत वातावरण के कारण ये पर्यटकों को बहुत ही पसंद आता है।

यहां पर आप काबिनी नदी में बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं। जंगल सफारी के दौरान इस पार्क में आपको कई जानवरों का दीदार करने का मौका मिलेगा।  वहीं इस मौसम में आप जम्मू-कश्मीर में स्थित दाचीगम नेशनल पार्क भी घूमने जा सकते हैं। समुद्र तल से 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित ये पार्क आपको बहुत ही पसंद आएगा। 

PC: fivecolorsoftravel
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.