- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत के सबसे खूबसूरत हिल्स स्टेशनों में कुरसेओंग भी एक है, जो सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग राजमार्ग पर स्थित एक शांत हिल स्टेशन है। अगर आपका दिसम्बर में कही पर घूमने का प्लान है तो यहां पर जा सकते हैं।
दिसम्बर में यहां का मौसम घूमने के हिसाब से शानदार रहता है। व्हाइट ऑर्किड्स की भूमि के रूप में प्रसिद्ध पश्चिम बंगाल के इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर हमेशा पर्यटकों की भीड़ रहती है। कुरसेओंग पर आप करीब से प्रकृति की खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं।
ये हिल स्टेशन झरनों, मंदिरों और बौद्ध धर्म के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहां पर आपको दिसम्बर माह में बर्फ से ढंके पहाड़ों में चाय के बागानों, हरे भरे जंगलों के दृश्य देखने को मिलेंगे। आप इस हिल स्टेशन की सुखद और पूर्ण यात्रा 2-3 दिन में कर सकते हैं। आपको आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा।
PC: herzindagi