- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। स्कूलों में बच्चों के एग्जाम चल रहे है और जल्द ही एग्जाम खत्म होने के साथ ही बच्चों के समर वैकेशन शुरू हो जाएंगे। ऐसे में आप भी घूमने की प्लानिंग कर रहे होंगे। अगर कर रहे है तो फिर आपकों बता रहे है की आप भी परिवार के साथ घूमने के लिए कहा जा सकते है। इस बार आपकों कन्याकुमारी की यात्रा करनी चाहिए।
विवेकानंद रॉक मेमोरियल
आप को कन्याकुमारी में वैसे तो घूमने के लिए खूब सारी जगह मिल जाएगी। लेकिन आपकों मिनी आईलैंड पर स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल में स्वामी विवेकानंद की शानदार मूर्ति मौजूद है। उसे देखने के लिए जरूर जाना चाहिए। मान्यता है कि इसी जगह पर 3 दिन ध्यान करने के बाद विवेकानंद को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।
सुनामी स्मारक
इसके बाद आपकों कन्याकुमारी में स्थित सुनामी स्मारक जाना चाहिए। आपकों बता दें की साल 2004 में आए भूकंप और भयंकर सुनामी की याद में यह स्मारक बनवाया गया था। 16 फुट ऊंचे इस स्मारक के एक हाथ में जलता दीपक और दूसरा हाथ सुनामी की लहरों को रोकता नजर आता है। ऐसे में आपकों यहां आने के बाद एक बार यहां जरूर जाना चाहिए। यहां हर साल लाखों लोग पहुंचते है।