- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। वैसे तो वेकेशन समाप्त हो चुके है और उसके साथ ही अब घूमने जाने का प्लान भी कम होने लगा है। ऐसे में आप भी आने वाली छुट्टियों में परिवार के साथ बाहर जाने का प्लान बना रहे है तो आप जा सकत है उत्तराखंड, ऐसे में आज आपको बता रहे है आप कहा जा सकते है।
जीरो प्वाइंट
इस बार आप उत्तराखंड की यात्रा में अल्मोड़ा स्थित जीरो प्वाइंट जा सकते है। यहां से आप हिमालय की बर्फ से ढ़की चोटियों का दीदार कर सकते हैं। ऐसा इसलिए की यहां से हिमालय पर्वत बेहद नजदीक दिखाई देता हैं। साथ ही जीरो प्वाइंट से आप केदारनाथ, नंदादेवी पर्वत जैसी कई खूबसूरत जगहों को देख सकते है।
जागेश्वर मंदिर
इसके साथ ही आप यहां सातवीं शताब्दी में बने जागेश्वर मंदिर को भी देख सकते है। अल्मोड़ा से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह मंदिरर भगवान शिव को समर्पित है। वहीं गंगा नदी के किनारे मौजूद जागेश्वर मंदिर को भगवान शिव की 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक माना जाता है।
pc- logout.world,traveltriangle.com, dharmwani.com