Travel Tips: केरल की 25,515 रुपए में करें सात दिनों की यात्रा, इन स्थानों पर घूमने का मिलेगा मौका 

Hanuman | Thursday, 24 Apr 2025 03:30:03 PM
Travel Tips: Travel to Kerala for 25,515 rupees in seven days, you will get a chance to visit these places

इंटरनेट डेस्क। केरल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण दुनिया में बहुत ही प्रसिद्ध है। अगर आपका गर्मी के इस मौसम में यहां पर घूमने का प्लान है तो ये आपके लिए बहुत ही काम की खबर है। खबर ये है कि आईआरसीटीसी ने केरल के लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज पैकेज पेश किया है।

इस पैकेज के तहत आपको केरल में हरियाली से ढके पहाड़, सुंदर बैकवॉटर्स, नारियल के पेड़ों से सजे समुद्र तटों का दीदार करने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी की ओर से MESMERIZING KERALA नाम का टूर पैकेज पेश किया गया है। आईआरसीटीसी केरला टूर में आपके लिए खाने पीने और ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।

कुल 6 रातों और 7 दिनों के इस टूर पैकेज के तहत आपको अल्लेप्पी, कोच्चि, मुन्नार, त्रिवेंद्रम और थेक्कडी घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत 28 अप्रैल, 2025 को कोच्चि से होगी। आप ये यात्रा केवल 25,515 रुपए में ही कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको तीन लोगों के गुु्रप में अपना टिकट बुक करवाना होगा।

PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.