- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगर आपका बारिश के मौसम में कही पर घूमने का प्लान है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि आईआरसीटीसी ने अब अंडमान घूमने के लिए भी एक बेहद शानदार टूर पैकेज पेश किया है। जिसमें आपको बेहद ही कम बजट में यहां पर घूमने का मौका मिलेगा।
अंडमान टूर 14 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक जारी रहेगा। बारिश के मौसम में आपको यहां पर समंदर के किनारे बसे शहरों को घूमने का मौका मिलेगा। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की कीमत क्या होगी और इसमें क्या-क्या सुविधाएं दी जाएंगी।
अंडमान टूर के दौरान लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
आईआरसीटीसी की ओर से पेश किए गए इस टूर पैकेज का नाम LTC Andaman Air Package Ex Kolkata है। इस फ्लाइट टूर के दौरान आपको हैवलॉक, नील, पोर्टब्लेयर जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। इस दौरान आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सब मिलेगा। वहीं ठहरने के लिए होटल और शहर में घूमने के लिए एसी बस का भी इंतजाम होगा।
खर्च करने होंगे केवल इतने हजार रुपए
आप ये टूर तीन लोगों के साथ केवल 39345 रुपए में ही कर सकते हैं। वहीं 5 साल से लेकर 11 साल के बच्चों तक का किराया प्रति व्यक्ति अलग से खर्च करना होगा। ये टूर अकेले करने पर आपको 50490 रुपए चुकाने होंगे। दो लोग के साथ प्रति व्यक्ति 39760 रुपए खर्च करने होंगे। आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से इस टूर के लिए अपना टिकट बुक करवा सकते हैं।
PC: thrillophilia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें