Travel Tips: केवल 75 हजार रुपए में करें देश के 7 खूबसूरत राज्यों का भ्रमण, यादगार बनेगा टूर 

Hanuman | Thursday, 19 Oct 2023 11:09:49 AM
Travel Tips: Tour beautiful 7 states with the country for only Rs 75 thousand, the tour will become memorable

इंटरनेट डेस्क। अगर आपका आगामी समय में पूर्वोत्तर भारत में घूमने का प्लान है तो आपके लिए आईआरसीटीसी ने एक शानदार टूर पैकेज पेश किया है। इसके माध्यम से आपको पूर्वोत्तर के सात राज्यों (असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा) जिन्हें सेवन सिस्टर्स के नाम से भी जाना जाता का भ्रमण करने का मौका मिलेगा। देश के ये सभी राज्य प्राकृतिक और सांस्कृतिक रूप से संपन्न हैं।

आप इन जगहों की खूबसूरती को करीब देख सकते हैं। अब आईआरसीटीसी की ओर से 15 दिनों के लिए शानदार टूर पैकेज पेश किया है। ये टूर 16 नवंबर से शुरू होगा। इसके तहत आपको  ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी।

वहीं रुकने के लिए होटल्स की सुविधा दी जाएगी। आप देश के इन सात राज्यों की यात्रा केवल  75,050 रुपए में ही कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको तीन लोगों के ग्रुप में अपना टिकट बुक करवाना होगा। अईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

PC: indianexpress, dtcestox, startuptalky



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.