Travel Tips: छुट्टिया एंजोय करने के लिए आप भी पहुंच जाए इस बार गंगा किनारे

Shivkishore | Thursday, 05 Oct 2023 02:15:59 PM
Travel Tips: To enjoy your holiday, you should also reach the banks of Ganga this time.

इंटरने डेस्क। आपको भी प्रकृति से प्रेम है, हरियाली देखनी है पहाड़ देखने है और उसके साथ साथ आपको बहती नदियां देखनी है तो आपको इस बार घूमने जाने का प्लान बनाना चाहिए उत्तराखंड का। यहां आपको एक से बढ़कर एक जगह देखनेे को मिलेगी तो आपको बता दें की आप इस बार घूमने के लिए ऋषिकेश जा सकते है।

ऋषिकेश
बता दें की ऋषिकेश में जाने के बाद आपको यहां प्रकृति से तो जुड़ने का मौका मिलेगा ही साथ ही आपको आध्यात्मिक अनुभव भी होगा। ऋषिकेश  को वैसे योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां आप सुबह शाम गंगा किनारे बैठे और बहती नदी को देखे, शाम को आप गंगा आरती देखें।

क्या कर सकते है 
आप ऋषिकेश आ रहे है तो आप  रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, योग रिट्रीट कर सकते है। इसके साथ ही आपको यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मिलेगी। रहने के लिए आपको यहां आराम से सस्ते होटल और रूम मिल जाएंगे। 

pc- uttarakhandrochakjaankari.com,santrip.net,jagran



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.