Travel Tips: घूमने के लिए बहुत ही शानदार जगह है गुजरात का ये पयर्टक स्थल 

Hanuman | Tuesday, 07 Nov 2023 10:54:02 AM
Travel Tips: This tourist site of Gujarat is a great place to roam

इंटरनेट डेस्क। अगर आप सर्दी के मौसम में कही पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप गुजरात जा सकते हैं। आज हम आपको यहां के कच्छ के रण के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो सर्दियों के मौसम में घूमन के हिसाब से बहुत ही शानदार जगह है।

इस मौसम में कच्छ के रण की सफेद रेत काफी मैजिकल लगती है।  गुजरात का खत्म ना होने वाला नमक का रेगिस्तान सर्दियों के मौसम में अपनी सुंदरता से पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। विशेष बात ये है कि हर साल नवंबर के महीने में रण उत्सव का यहां पर आयोजन होता है, जिसे देखने के लिए विदेशों से भी लोग आते हैं।

इस दौरान यहां पर लेागों को गुजराती संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। आप आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लें। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा। 

PC: holidayrider



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.