Travel Tips: चले जाए आप भी इस बार नवाबों के शहर लखनऊ में घूमने के लिए, बुहत कुछ मिलेगा दीदार को

Shivkishore | Tuesday, 07 Nov 2023 02:07:23 PM
Travel Tips: This time you too should go to Lucknow, the city of Nawabs, you will get to see a lot.

इंटरनेट डेस्क। आपको भी वीकेंड में  कही घूमने के लिए जाना है और किसी ऐसी जगह की तलाश में है जहां आपको घूमने के साथ साथ ऐतिहासिक चीजे भी देखने को मिल जाए तो फिर आपको आज बता रहे है एक ऐसे ही शहर के बारे में जहां आपको ये सब मिलेगा। ऐसे में आप चले जाए इस बार लखनऊ।

लखनऊ
आप वैसे तो उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर घूूम चुके होंगे। लेकिन लखनऊ जैसे शहर में नहीं घूमे तो फिर आपको एक बार जरूर आना चाहिए। ऐसे में इस बार आप अपनी यात्रा में लखनऊ को जोड़ ले। आप इस बार घूमने के लिए यूपी के लखनऊ जाए और यहां घूमने के साथ साथ यहां के जायके का भी आंनद ले। 

क्या है देखने को
अगर आप लखनऊ जाने का प्लान बना रह है तो फिर आप यहां बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा देख सकते हैं। साथ ही यहां के लजीज खाने का आनंद भी उठा सकते है। बता दें की यहा देशी ही नहीं कई विदेशी पर्यटक भी आपको घूमते मिल जाएगा। 

pc- herzindagi.com, navbharat, bundelkhand.xyz



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.