Travel Tips: इस बार आप अपनी यात्रा में जाए इन दो शहरों में

Shivkishore | Wednesday, 10 May 2023 12:52:40 PM
Travel Tips: This time you should visit these two cities in your journey This time you should visit these two cities in your journey

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम चल रहा है और उसके साथ ही आप और आपके परिवार लोग घूमने जाने के लिए तैयारी कर रहे है तो फिर आपको आज बता रहे है की आप कहा जा सकते है। ऐसे में आपकों इस बार की यात्रा छत्तीसगढ़ की करनी चाहिए। ऐसे में आप यहां इन जगहों पर जरूर जाए। 

रायपुर 
आप अगर छत्तीसगढ़ की यात्रा पर जा रहे है तो आपको इस बार की यात्रा रायपुर की करनी चाहिए। इस शहर की खूबसूरती इतनी अच्छी है की आपकों जाते ही पसंद आएगी। यहां पर आप जंगल सफारी का आनंद ले सकते है। इसके अलावा यहां पर स्थित नगर घड़ी आपकों पसंद आएगी।

बिलासपुर 
इसके साथ ही आप चाहे तो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर भी घूमने के लिए जा सकते है। इस बार गर्मियों की छुट्टियां आप यहां भी बिता सकते है। इस जिले में आप मडकू द्वीप, जा सकते है। ये मेढक के आकार का बना हुआ है। इस द्वीप को केदार तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है।

pc- cginfo.in, zee news, naidunia



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.